उज्जैन में 12 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त: नगर निगम 28 हजार का जुर्माना भी वसूल किया – Ujjain News

उज्जैन में 12 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त:  नगर निगम 28 हजार का जुर्माना भी वसूल किया – Ujjain News



उज्जैन नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्यवाही कर शहर में आई 12 क्विंटल अमानक पॉलिथीन जब्त की है। निगम अधिकारियों ने तीन अलग-अलग जगह से 28 हजार का जुर्माना भी वसूल किया है।

.

नगर निगम का अमला लगातार पॉलीथिन बेचने उपयोग करने और और उसका व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को आगर रोड उद्योग पूरी क्षेत्र में जोन क्रमांक 05 स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट से 08 क्विंटल एवं नफीज ट्रेडर्स से 04 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की गई। इसी के साथ ही नफीस ट्रेडर्स के संचालक रियाज खान पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया।

जोन क्रमांक 03 के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी द्वारा दौलतगंज क्षेत्र में कमला इंटरप्राइजेज पर 50 किलो से अधिक सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर 3000 का जुर्माना लगाया गया। नगर निगम की टीम अब ये पता लगाने में लगी है की शहर में पॉलीथिन कहां से आई थी और शहर में कहां जा रही थी। इसके बाद जिस जगह से ये पॉलीथिन आई है उनके भी नाम और पते निकालकर उन को भी प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है।



Source link