ऐसे घटिया रिकॉर्ड के साथ 100 टेस्ट खेल गया बैटर, ब्रैथवेट का अजब कारनामा

ऐसे घटिया रिकॉर्ड के साथ 100 टेस्ट खेल गया बैटर, ब्रैथवेट का अजब कारनामा


Last Updated:

Kraigg Brathwaite 100th test unwanted record : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने करियर का 100वां टेस्ट पूरा किया लेकिन उनके नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट मैच हारने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज की टीम दूसरे मुकाबले में खेलने उतरी और टीम के अनुभवी बैटर ने एक खास उपलब्धि हासिल की. पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरकर इतिहास रच दिया. फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी का यह दूसरा मैच ब्रैथवेट के करियर का 100वां टेस्ट मैच था. उन्होंने सबके कम औसत के साथ ये मुकाम हासिल कर अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैथवेट ने 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज की 39 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए चौथी सबसे ज्यादा है. ब्रैथवेट 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 10वें वेस्टइंडीज खिलाड़ी और कुल मिलाकर 82वें खिलाड़ी बने हैं.

क्रेग ब्रैथवेट की बड़ी उपलब्धि

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रैथवेट दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 की शुरुआत होने के बाद बिना इस फॉर्मेट में एक भी मैच खेले 100 टेस्ट पूरे किए. 32 साल के ब्रैथवेट ने न केवल वेस्टइंडीज के लिए टी20आई नहीं खेला है, बल्कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी 20 ओवर का फॉर्मेट नहीं खेला और न ही किसी फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लिया.

2003 में पहला टी20 मैच खेले जाने के बाद कुल 32 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच पूरे किए हैं. चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में शामिल एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने कभी भी अपने देश के लिए टी20आई नहीं खेला है. पुजारा ने इस सूची में सबसे कम वनडे (5) खेले हैं, जबकि ब्रैथवेट दूसरे स्थान पर हैं (10).

क्रेग ब्रैथवेट की अनचाही रिकॉर्ड

ब्रैथवेट का बल्लेबाजी औसत 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे खराब है. वे इस लिस्ट में एकमात्र टॉप-6 बल्लेबाज हैं जिनका बल्लेबाजी औसत 35 से कम है. 100 टेस्ट खेलने वाले 82 खिलाड़ियों में से 58 ने टॉप-6 में बल्लेबाजी की है. इनमें से केवल 12 ने ओपनर के रूप में 100 मैच खेले हैं और ब्रैथवेट उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका औसत 30 से कम है. दूसरे खिलाड़ी माइकल एथरटन हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

ऐसे घटिया रिकॉर्ड के साथ 100 टेस्ट खेल गया बैटर, ब्रैथवेट का अजब कारनामा



Source link