Last Updated:
Kraigg Brathwaite 100th test unwanted record : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने करियर का 100वां टेस्ट पूरा किया लेकिन उनके नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल
दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैथवेट ने 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज की 39 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए चौथी सबसे ज्यादा है. ब्रैथवेट 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 10वें वेस्टइंडीज खिलाड़ी और कुल मिलाकर 82वें खिलाड़ी बने हैं.
क्रेग ब्रैथवेट की बड़ी उपलब्धि
2003 में पहला टी20 मैच खेले जाने के बाद कुल 32 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच पूरे किए हैं. चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में शामिल एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं जिन्होंने कभी भी अपने देश के लिए टी20आई नहीं खेला है. पुजारा ने इस सूची में सबसे कम वनडे (5) खेले हैं, जबकि ब्रैथवेट दूसरे स्थान पर हैं (10).
क्रेग ब्रैथवेट की अनचाही रिकॉर्ड
ब्रैथवेट का बल्लेबाजी औसत 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे खराब है. वे इस लिस्ट में एकमात्र टॉप-6 बल्लेबाज हैं जिनका बल्लेबाजी औसत 35 से कम है. 100 टेस्ट खेलने वाले 82 खिलाड़ियों में से 58 ने टॉप-6 में बल्लेबाजी की है. इनमें से केवल 12 ने ओपनर के रूप में 100 मैच खेले हैं और ब्रैथवेट उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका औसत 30 से कम है. दूसरे खिलाड़ी माइकल एथरटन हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें