कुबरेश्वर धाम में 10 जुलाई से शुरू होगा कावड़ मेला: 11 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे श्रद्धालु; बाबा को मां सीवन का जल चढ़ाएंगे – Sehore News

कुबरेश्वर धाम में 10 जुलाई से शुरू होगा कावड़ मेला:  11 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे श्रद्धालु; बाबा को मां सीवन का जल चढ़ाएंगे – Sehore News



सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में भक्त कुबरेश्वर धाम तक यात्रा करेंगे।

सीहोर के कुबरेश्वर धाम में सावन महीने का कावड़ मेला 10 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। बाबा कुबेर भंडारी के इस धाम में शिव भक्त मां सीवन नदी का जल चढ़ाते हैं।

.

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, भक्त मां सीवन नदी से जल भरकर 11 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं। वे कुबरेश्वर धाम पहुंचकर बाबा को जल चढ़ाते हैं। ये कावड़ यात्रा विश्व में अपनी तरह की अनूठी मानी जाती है।

प्रदोष के दिन बाबा को जल चढ़ाया जाएगा इस साल प्रदोष की विशेष कावड़ यात्रा 6 अगस्त को सुबह 9 बजे मां सीवन घाट से शुरू होगी। पंडित मिश्रा के नेतृत्व में भक्त कुबरेश्वर धाम तक यात्रा करेंगे। प्रदोष के दिन विशेष पूजन के साथ बाबा को जल चढ़ाया जाएगा।

भक्त करते हैं कंकर-शंकर पूजन भक्तों की मान्यता है कि बाबा कुबेर भंडारी की कावड़ सभी कष्टों को दूर करती है। यहां भक्त कंकर शंकर पूजन भी करते हैं। पंडित मिश्रा ने सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार मेले में आने का निमंत्रण दिया है।



Source link