खंडवा में 3 दिन तक मनेगा गौरव दिवस: 4 अगस्त को किशोर कुमार म्यूजिकल नाइट होगी, घंटाघर चौक पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम – Khandwa News

खंडवा में 3 दिन तक मनेगा गौरव दिवस:  4 अगस्त को किशोर कुमार म्यूजिकल नाइट होगी, घंटाघर चौक पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम – Khandwa News


प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार की जयंती (4 अगस्त) पर खंडवा में गौरव दिवस मनाया जाएगा। 2 से 4 अगस्त तक तीन दिन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। कलेक्टर ने कहा कि

.

प्रशासन ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर आकर्षक लाइटिंग करें, जिससे शहर में उत्सव का माहौल दिखे। गौरव दिवस से पहले 25 से 30 जुलाई के बीच स्कूली विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग, रंगोली, वाद-विवाद और निबंध स्पर्धा का आयोजन होगा। विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन 2 अगस्त को किशोर कुमार सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा गौरीकुंज सभागृह में वॉइस ऑफ खंडवा प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा।

3 अगस्त को सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 अगस्त को सुबह घंटाघर चौराहे पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। शाम को घंटाघर से नगर निगम तक फूड फेस्टिवल आयोजित होगा, जिसमें महिला स्व सहायता समूह, इनरव्हील क्लब, होटल-रेस्टोरेंट और खाद्य व्यवसायी अपने स्टॉल लगाएंगे। इसी दिन किशोर कुमार और खंडवा पर आधारित क्विज स्पर्धा भी होगी।

कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को तैयारियों को लेकर बैठक हुई।

किशोर कुमार म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा किशोर कुमार की जयंती 4 अगस्त को सुबह उनकी समाधि पर गीत-संगीत के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी। दोपहर 12 बजे से कृषि मंडी प्रांगण से कार्निवाल निकलेगा, जो बॉम्बे बाजार, जलेबी चौक, कोतवाली होकर घंटाघर पर संपन्न होगा। इसमें गणगौर, आदिवासी लोक, गेड़ी और भांगड़ा नृत्य जैसे कार्यक्रम होंगे। इसी दिन शाम को मंडी प्रांगण में किशोर कुमार म्यूजिकल नाइट का आयोजन रात 7 बजे से होगा।



Source link