खिलचीपुर में चरागाह जमीन पर कब्जा: दोलाज के दबंगों पर लगाया आरोप, ग्रामीण एक साल से तहसील-कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर में चरागाह जमीन पर कब्जा:  दोलाज के दबंगों पर लगाया आरोप, ग्रामीण एक साल से तहसील-कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले की खिलचीपुर तहसील के नेस गांव निवासी भेरूलाल शर्मा शासकीय चरागाह जमीन पर कब्जा हटवाने की गुहार एक साल से लगाते आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने फिर खिलचीपुर तहसील पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया और दोलाज गांव के दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

.

भेरूलाल के मुताबिक, सर्वे नंबर 152/87 रकबा 1.023 और 87/8/3 में दर्ज इस जमीन पर वर्षों से गांव के मवेशी चरते आए हैं। लेकिन दोलाज गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया है और अब फसल की बुआई भी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को दबंगों के परिजन लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और खेत जोतकर बीज बो दिया।

प्रशासनिक शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई भेरूलाल ने यह मामला पहले तहसील, फिर एसडीएम और बाद में कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचाया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाया तो गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।

तहसीलदार बोले- दो दिन में हटेगा कब्जा खिलचीपुर तहसीलदार सोनू गुप्ता ने बताया कि नेस गांव की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली है। इस पर कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई है। पटवारी को निर्देश दिए गए हैं और एक से दो दिन में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।



Source link