गिरफ्त में शातिर: चूनाभट्टी में सराफा कारोबारी के घर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा – Bhopal News

गिरफ्त में शातिर:  चूनाभट्टी में सराफा कारोबारी के घर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा – Bhopal News



चूनाभट्टी में दिनदहाड़े सराफा कारोबारी उर्मिला जैन के घर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें मां-बेटा, मुख्य आरोपी की महिला दोस्त और एक नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों की पहचान सन्नी हरवंश, शीतल पिल्लई (सन्नी की मां) और प्रीति घोषी क

.

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी ने बताया कि सन्नी और प्रीति दोस्त हैं। 2 साल पहले प्रीति फरियादी उर्मिला जैन के घर काम कर चुकी है। उसे घर की हर चीज की जानकारी थी। चोरी से पहले प्रीति ने रैकी की। इसके बाद गिरोह ने दिनदहाड़े ताला तोड़कर लाखों का माल चुरा लिया था। पूछताछ में सन्नी और प्रीति ने खुद को दोस्त बताया। उन्होंने खुलासा किया कि महंगे शौक पूरा करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।

400 ग्राम सोना, 2.3 किलो चांदी, 18 लाख नकदी सहित 60 लाख का माल बरामद

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदेही, पूछताछ में जुर्म कबूला डीसीपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद सराफा कारोबारी के घर और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसमें दो संदेही आते-जाते दिखे। इनकी पहचान सन्नी के रूप में हुई। पुलिस ने सन्नी और उसकी मां शीतल को ट्रेस कर पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई। मां-बेटे ने बताया कि प्रीति सूने मकानों की रैकी कर सूचना उन तक पहुंचाती थी।

सुबह 10 से 12 बजे के बीच की वारदात

गिरोह ने कृष्णा हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली सराफा कारोबारी उर्मिला जैन के घर सुबह 10 से 12 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया था। घटना वाले दिन 24 जून को उर्मिला और उनके पति रोज की तरह मंडीदीप स्थित ज्वेलरी शॉप पर रवाना हुए थे। रात 8 बजे वापस लौटने पर घर के ताले टूटे पाए। अंदर रखे जेवर, नकदी सहित सामान गायब था। इसके बाद थाने में सूचना दी गई।



Source link