छतरपुर में पानी की एक टंकी बनी थी खतरा, एक्सपर्ट ने ढहा दिया

छतरपुर में पानी की एक टंकी बनी थी खतरा, एक्सपर्ट ने ढहा दिया


मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पानी की टंकी को धराशायी कर दिया गया. बकस्वाहा नगर के बस स्टैंड पर बनी यह टंकी उपयोग में नहीं थी. पुरानी होने की वजह से यह जर्जर हालत में थी. खस्ता हालत होने के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोग इस टंकी को गिराने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद नगर परिषद ने विशेषज्ञों की मौजूदगी में टंकी को गिरा दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया.



Source link