जटाशंकर में लगातार झरना बह रहा है।
छतरपुर जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पिछले 24 घंटे में जिले में 126.8 मिमी (लगभग 4.99 इंच) बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद वातावरण में ठंडक घुल गई है और मौसम सुहावना बना हुआ है।
.
लगातार बारिश से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जटाशंकर में झरना बहने लगा है। यहां श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचने लगे हैं, जिससे धार्मिक स्थल पर रौनक बढ़ गई है।
नाले में उफान, पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी शहर के चित्रा टॉकीज के पास गंधे नाला तेज बहाव में आ गया। नाले की पुलिया के ऊपर से पानी बहता हुआ नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इलाके में लोगों को सतर्कता के साथ निकलना पड़ रहा है।
पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी।
बुधवार की सुबह मौसम साफ था और आकाश में बादल छाए हुए थे। नमी और उमस के कारण हल्की गर्मी महसूस हुई। दोपहर के बाद बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को राहत मिली।
क्षेत्रवार वर्षा का आंकड़ा
छतरपुर- 10.8 मिमी (0.42 इंच)
लवकुशनगर- 0 मिमी (0 इंच)
बिजावर – 21 मिमी (0.83 इंच)
नौगांव – 33.4 मिमी (1.31 इंच)
राजनगर – 9.6 मिमी (0.38 इंच)
गौरिहार – 33.4 मिमी (1.31 इंच)
बड़ामलहरा – 1 मिमी (0.04 इंच)
बक्सवाहा – 7 मिमी (0.28 इंच)
पिछले साल से दोगुनी बारिश पिछले साल इसी दिन 67.6 मिमी (2.66 इंच) वर्षा हुई थी, जबकि इस बार 126.8 मिमी (4.99 इंच) बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से 4 जुलाई तक जिले में कुल 2673.2 मिमी (105.24 इंच) बारिश हो चुकी है। औसतन 334.2 मिमी (13.15 इंच) वर्षा दर्ज की गई है।

बारिश ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया।
मौसम विभाग ने जताई तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले में आर्द्रता 87% और हवा की गति 8 किमी प्रति घंटा रही। न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।