Last Updated:
एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम होटल में कुछ ऐसा हुआ जिसको करने की बोर्ड की तरफ़ से सख़्त मनाही है . एक खिलाड़ी टीम बस छोड़कर पहले ही स्टेडियम रवाना हो गया . ये बात तब पता चली जब बस में उनकी खोज की जाने …और पढ़ें
रवींद्र जडेजा पर गिर सकती है बीसीसीआई की गज, बिना परमीशन अकेले गए थे प्रैक्टिस सेशन पर
एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम होटल में कुछ ऐसा हुआ जिसको करने की बोर्ड की तरफ़ से सख़्त मनाही है . एक खिलाड़ी टीम बस छोड़कर पहले ही स्टेडियम रवाना हो गया . ये बात तब पता चली जब बस में उनकी खोज की जाने लगी. हालाँकि वो खिलाड़ी टीम हित में बस छोड़कर कार से पहले रवाना हो गया पर नियम तो टूटा और ये नियम तोड़ने वाला और कोई नहीं टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा थे.
एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल जब ख़त्म हुआ तो शुभमन गिल के साथ रवींद्र जडेजा नॉटआउट लौटे . जडेजा के लिए ये टेस्ट मैच बहुत अहम था क्योंकि लीड्स में हारने के बाद तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे . इसीलिए जडेजा जब 41 रन बनाकर नाबाद लौटे तो वो इस पारी को और बड़ा करना चाहते थे. इसीलिए वो सुबह जल्दी उठकर टीम बस का इंतजार किए बिना निकल गए स्टेडियम जहां पर उन्होंने लोकल गेंदबाज़ों के साथ मैच में उतरने से पहले नेट्स पर लगभग 40 मिनट बल्लेबाजी की . बाद में वो इस टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे तो उनकी मेहनत खेल में नज़र आ रही थी . 89 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा आउट हो गए पर तब तो वो गिल के साथ टी। को बेहद मज़बूत स्थिति में पहुँचा चुके थे और मैनेजमेंट को संकेत भी दे चुके थे कि टीम बस छोड़ने का फ़ैसला कितना सही था.
जडेजा उन खिलाड़ियों में से हैं जो टीम की ज़रूरत के हिसाब से अपने खेल और सोच को बदल लेते है . जडेजा जब पहले दिन बल्लेबाजी करने आए तो टीम के 5 विकेट 211 रन पर गिर गए थे और कहानी लीड्स जैसी होती नज़र आ रही थी . पर जडेजा ने गिल के साथ मैच का रुख़ ही मोड़ दिया . दोनों ने छठे विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की और ये तय किया कि इंग्लैंड इस मैच में बैकफ़ुट पर रहेगी . वैसे भी जडेजा को ऐजबेस्टन बहुत रास आता है 2022 में जडेजा ने इस मैदान पर शतक लगाया था और ऋषभ पंत के साथ 222 रन की साझेदारी की थी . यानि दो बार जडेजा यहाँ 200 + की दो साझेदारी कर चुके हैं . पिछला बार टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा था पर इस बार जडेजा की कोशिश रहेगी कि बॉल के साथ वो कुछ ऐसा कर जाए ताकि टीम एजबेस्टन में इतिहास बदलकर ही मैदान से वापस लौटे.