उज्जैन के वार्ड क्रमांक 4 की अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी के पीछे स्थित हाउसिंग बोर्ड की एससी/एसटी कॉलोनी के रहवासी थोड़ी सी बारिश में ही घरों में पानी भर जाने से बेहद परेशान हैं। कई बार पार्षद से शिकायत करने के बावजूद समाधान न होने पर अब रहवासियों ने
.
प्रेम राजपूत ने बताया कि आगर रोड पर स्थित हाउसिंग बोर्ड की इस एससी/एसटी कॉलोनी में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो रहवासी प्रदर्शन कर भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
रहवासियों ने बताया कि यह कॉलोनी पूरी तरह वैध है। यहां के घरों के नक्शे, नामांतरण और एनओसी सभी वैध हैं। वे सालों से नियमित रूप से टैक्स भरते आ रहे हैं, इसके बावजूद आज तक न तो कॉलोनी में नाली बनी है और न ही कचरा गाड़ी आती है। इतना ही नहीं, क्षेत्र की अन्य कॉलोनियों का बारिश का पानी भी नगर निगम द्वारा जानबूझकर इस कॉलोनी की ओर मोड़ दिया गया है।
शिकायत करने पर हाउसिंग बोर्ड और नगर निगम के अधिकारी एक-दूसरे के पास भेजते रहते हैं। पार्षद से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।
भूख हड़ताल और चक्का जाम की चेतावनी
रहवासियों ने कहा कि उन्होंने यहां की भाजपा पार्षद बबीता घनश्याम गोड़ को वोट दिया था, लेकिन चुनाव के बाद से अब तक उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे पार्षद के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे और चक्का जाम करेंगे।