Last Updated:
Double Murder in Mandsaur: मंदसौर में दो ऐसी वारदात हुई जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. आइए पढ़ते हैं पूरी खबर…
मंदसौर में डबल मर्डर
हाइलाइट्स
- मंदसौर में दो दिल दहला देने वाली हत्याएं हुईं.
- पहली हत्या में बेटे ने संपत्ति के लिए पिता को मारा.
- दूसरी हत्या में प्रेमी ने शादी के दबाव में प्रेमिका को मारा.
वहीं दूसरी तरफ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. अब आजकल के किस्सों को ध्यान में रखते हुए हमारे मन में धारना जरूर आएगी कि प्रेमिका धोखेबाज होगी लेकिन ऐसा नहीं है, वो तो अपने प्रेमी का साथ जीवन भर के लिए चाहती थी. आइए जानते हैं दोनो मामलों की पूरी कहानी.
मंदसौर में कलयुगी बेटे द्वार अपने ही पिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल 2 और 3 जुलाई की रात में जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम कछालिया में खेत पर बने तीन शेड में मृतक बालाराम धनगर की कृषि उपकरणों से हत्या कर दी गई थी. जिस पर पुलिस ने मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस को परिजनों से जानकारी मिली कि मृतक के साथ उनका बड़ा बेटा राजू भी वहीं सो रहा था. लेकिन जब वो वहां नहीं मिला तो पुलिस का शक राजू पर गहरा गया. जिस पर पुलिस ने राजू धनगर की तलाश शुरू की. 4 जुलाई को राजू को पुलिस ने हिरासत में लेकर कठोरता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजू धनगर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका जमीन में हिस्सा नहीं देने के चलते 2 और 3 जुलाई की रात को अपने पिता से विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने ही कृषि उपकरणों से पिता की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने आरोपी पर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया है.
दूसरा मामला-जिसके साथ रहने का सोचा उसी ने ली जान
मंदसौर में प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या करने का जघन्य मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी ने सिर्फ इसलिए प्रेमिका की हत्या कर दी क्योंकि वो उसपर शादी का दबाव बना रही थी. दरअसल, मृतिका रानू मेहर पिछले माह की 25 मई से घर से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति ने गरोठ थाने पर की थी. जिसके बाद परिजन और पुलिस महिला की तलाश कर रहे थे. लेकिन उसी बीच घर से लापता होने के 4 दिन बाद पिछले माह की 29 मई को ही गांधी सागर जलाशय के बैकवाटर से एक अज्ञात महिला कि लाश मिली. पुलिस को शक हुआ कि लाश मृतिका रानू मेहर की है. लाश की पहचान के लिए पुलिस ने मृतिका के परिजनों को बुलाया लेकिन शव की स्थिति इतनी खराब थी कि परिजन भी उसे नहीं पहचान पा रहे थे. इसलिए पुलिस ने कुछ परिजनों के डीएनए से मृतिका के डीएनए की जांच करवाई. रिपोर्ट आने के बाद मृतिका की पहचान हो पाई. पहचान होते ही मृतिका के पिता ने गांव के ही राम निवास सोलंकी पर हत्या की आशंका जताई. क्योंकि महिला के गुमशुदा होने के बाद से वह भी गांव से गायब था. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उससे सख्ती से पूछताछ की. जिस पर आरोपी ने मृतिका की हत्या करना कबूल किया. आरोपी ने बताया मृतिका रानू मेहर शादीशुदा होते हुए भी उससे शादी कर साथ रहने का बोलती थी. जबकि आरोपी राम निवास सोलंकी की शादी नहीं हुई थी. लेकिन सामाजिक बंधन के चलते शादी करना संभव नहीं था. इसलिए मृतिका की जिद से परेशान होकर उसने उसे बुलाया और जंगल में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी. साथ ही शव को पानी में फेंक दिया था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने आरोपी पर हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.