शुक्रवार को प्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत देवास जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने की राशि दी की गई। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहर के पांच संकुल से 100 विद्यार्थियों को लैपटॉप
.
जिले के 2,558 स्टूडेंट्स को मिला फायदा
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय ने बताया कि जिले के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के कुल 2,558 विद्यार्थियों को यह लाभ मिला है। योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पात्र हैं।
प्रभारी DEO ने बताया कि यह योजना डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में सक्षम बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस पहल से शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बल मिलने के साथ विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
