नर्मदापुरम में अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना: सुबह से रिमझिम बारिश जारी; अब तक औसत 9 इंच पानी गिरा – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना:  सुबह से रिमझिम बारिश जारी; अब तक औसत 9 इंच पानी गिरा – narmadapuram (hoshangabad) News



नर्मदापुरम में शुक्रवार को सुबह से बारिश जारी है।

नर्मदापुरम में शुक्रवार सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

.

मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अब तक 9 इंच औसत बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश नर्मदापुरम तहसील में 14.5 इंच हुई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

दो दिन तेज बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि मौसमी सिस्टम सक्रिय होने से आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। बीते एक सप्ताह से मानसून सक्रिय है, जिसके कारण कभी बारिश तो कभी धूप का मौसम बना हुआ है।



Source link