नानाखेड़ी में सड़कों पर तीन फीट पानी भरा: गुना में दो घंटे में दो इंच बारिश; नाले पर अतिक्रमण ने बिगाड़े हालात – Guna News

नानाखेड़ी में सड़कों पर तीन फीट पानी भरा:  गुना में दो घंटे में दो इंच बारिश; नाले पर अतिक्रमण ने बिगाड़े हालात – Guna News


नानाखेड़ी इलाके में सड़कों पर कई फिट तक पानी भर गया।

गुना में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान दो इंच से ज्यादा बारिश हुई। नानाखेड़ी इलाके में नाला उफान पर आ गया। नाले पर अतिक्रमण के कारण पूरी सड़क पर पानी भर गया। एबी रोड पर तीन फीट तक पानी भर गया। कई बेसमेंट में प

.

निचली बस्तियों में भरा पानी

बता दें कि, गुरुवार को दिन भर बारिश नहीं हुई। शुक्रवार अलसुबह से तेज बारिश शुरू हुई। दो घंटे में ही दो इंच से ज्यादा पानी गिर गया। इससे निचली बस्तियों में पानी भर गया। गुलाबगंज, गोविंद गार्डन, बांसखेड़ी सहित अन्य इलाकों में सड़कों और घरों में पानी भर गया।

सबसे ज्यादा हालात नानाखेड़ी इलाके में बिगड़े।

सबसे ज्यादा हालात नानाखेड़ी इलाके में खराब हुए। यहां नाला उफान पर आ गया, जिससे सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया। नानाखेड़ी मंडी गेट से मंडी तक और मंडी गेट से भगत सिंह कॉलोनी तक की सड़क पानी में डूब गई। इसी पानी में से वाहनों को निकालना पड़ा। स्कूली बसें भी सड़क पर भरे हुए पानी के बीच से निकाली गईं।

मैरिज गार्डन की बाउंड्रीवाल गिरी

इस दौरान मंडी गेट से भगत सिंह कॉलोनी तरफ की सड़क पर एक मैरिज गार्डन की बाउंड्रीवाल गिर गई। मैरिज गार्डन में तीन फीट से ज्यादा पानी भर गया। इसके अलावा एक मकान के बेसमेंट में आठ फीट पानी भर गया। इससे बेसमेंट में रखी कार पूरी तरह डूब गई। इसे ट्रैक्टर से बमुश्किल खींचकर बाहर निकाला गया।

कॉलोनियों की सड़कों पर भी पानी भर गया।

कॉलोनियों की सड़कों पर भी पानी भर गया।

नाले पर अतिक्रमण बना वजह

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंडी गेट से होटल राज विलास तक सड़क के एक तरफ नाले पर पूरी तरह अतिक्रमण है। यहां के दुकानदारों और स्कूल वालों ने नाले को मुरम डालकर कवर कर दिया है।

केवल दो फीट के पाइप अंदर डाले हैं, जिससे पानी निकलना मुश्किल होता है। शुक्रवार को हुई बारिश से अचानक इस नाले में पानी आ गया। अतिक्रमण के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिस वजह से पानी सड़क पर आ गया और पूरी सड़क पानी से लबालब हो गई।

सड़क पर भरे पानी के बीच से वाहन निकालते वाहन चालक।

सड़क पर भरे पानी के बीच से वाहन निकालते वाहन चालक।

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

शुक्रवार सुबह पानी भरने की सूचना मिलने पर नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, SDM शिवानी पांडे, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी CMO मंजूषा खत्री, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा मौके पर पहुंचे। यहां चार JCB की मदद से नाले पर लिए गए अतिक्रमण को हटवाया। इसके बाद पानी की निकासी हो पाई।

8 तस्वीरों में देखिए बारिश के बाद बने हालात…

अतिक्रमण हटाने कई JCB लगाई गईं।

अतिक्रमण हटाने कई JCB लगाई गईं।

बेसमेंट में पानी भरने से कार डूब गई।

बेसमेंट में पानी भरने से कार डूब गई।

बारिश के बाद सड़क उखड़ गई।

बारिश के बाद सड़क उखड़ गई।

JCB से नाले पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया।

JCB से नाले पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया।

प्रभारी CMO मंजुषा खत्री, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा मौके पर पहुंचे।

प्रभारी CMO मंजुषा खत्री, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा मौके पर पहुंचे।

बारिश के बाद सड़कों पर कई फिट तक पानी भर गया।

बारिश के बाद सड़कों पर कई फिट तक पानी भर गया।

नानाखेड़ी मंडी गेट पानी में जलमग्न हो गया।

नानाखेड़ी मंडी गेट पानी में जलमग्न हो गया।

बारिश के बाद प्लाट में पानी भर गया।

बारिश के बाद प्लाट में पानी भर गया।



Source link