नाश्ते की दुकान पर हुई मुलाकात, फिर दोस्ती और दुष्कर्म: फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिलाया, फिर की गंदी हरकत, 10 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण – Gwalior News

नाश्ते की दुकान पर हुई मुलाकात, फिर दोस्ती और दुष्कर्म:  फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिलाया, फिर की गंदी हरकत, 10 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण – Gwalior News


ग्वालियर में एक युवती ने 10 साल बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती बहोड़ापुर थाना पहुंची और आरोपी बंटी उर्फ ज्ञानचन्द्र अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दोनों की दो

.

34 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया है कि दस साल पहले 1 अगस्त 2014 को वह नाश्ता लेने के लिए बहोड़ापुर में एक दुकान पर आई थी, वहां नारायण कॉलोनी बहोड़ापुर निवासी बंटी उर्फ ज्ञानचन्द्र अग्रवाल भी आया था। दुकान पर हुई पहचान जल्द ही दोस्ती में बदल गई। दोनों में फोन पर बात होने लगी। बंटी ने 24 अगस्त को मां से मिलवाने के लिए युवती को घर बुलाया, लेकिन उस समय घर पर मां नहीं थी। बंटी ने कहा कि मां आ रही है, तब तक ठंडा पिओ।

फ्रूटी में मिलाकर पिलाया था नशीला पदार्थ

बंटी ने युवती को फ्रूटी दी, जिसे पीते ही युवती अचेत हो गई। युवती ने बताया कि जूस पीने के बाद उसे कुछ याद नहीं है, लेकिन जब होश आया ताे वह रूम में थी और शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसे समझते हुए देर नहीं लगी कि उसके साथ गलत हुआ है। इसी समय बंटी भी कमरे में आ गया। युवती ने नाराजगी व्यक्त की, तो वह माफी मांगने लगा और कहने लगा कि वह उससे ही शादी करेगा। किसी तरह उसे शांत रहने के लिए मना लिया।

10 साल किया शारीरिक शोषण

शादी का वादा कर बंटी ने युवती का 10 साल शारीरिक शोषण किया। 19 फरवरी 2024 को बंटी फिर से युवती को अपने घर ले गया और दुष्कर्म किया। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी का कहना था कि हम आज आखिरी बार मिल रहे हैं। अब मेरे संबंध किसी और महिला से हो गए हैं, इसलिए मैं तुमसे शादी भी नहीं कर सकता। इसके बाद भी युवती करीब 17 माह बंटी को शादी के लिए मनाती रही। जब बंटी ने उसे महत्व नहीं दिया, तो 15 दिन पहले युवती ने पुलिस को आवेदन दिया। पुलिस का कहना है बहोड़ापुर थाना पुलिस का कहना है कि

युवती की शिकायत पर जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ 3 जुलाई 2025 को शारीरिक शोषण का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

QuoteImage



Source link