पन्ना में सड़क पार करते दिखा टाइगर: एनएच-39 मड़ला घाटी के पास से निकला; राहगीरों ने बनाया वीडियो – Panna News

पन्ना में सड़क पार करते दिखा टाइगर:  एनएच-39 मड़ला घाटी के पास से निकला; राहगीरों ने बनाया वीडियो – Panna News


पन्ना टाइगर रिजर्व के पास एनएच-39 पर शुक्रवार शाम को एक बाघ सड़क पार करते दिखाई दिया। यह घटना मड़ला घाटी के पास हुई, जहां राहगीरों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया।

.

पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 90 से अधिक बाघ हैं। ये बाघ अक्सर पन्ना-छतरपुर एनएच-39 मडला तक सड़क किनारे दिखाई देते हैं। इसके अलावा, पन्ना-अमानगंज सड़क मार्ग पर अकोला से तारा टेक तक भी बाघों का आवागमन होता रहता है।

राहगीरों ने बाघ के मूवमेंट का वीडियो बनाया है।

मानसून के कारण पार्क का कोर एरिया बंद

टाइगर रिजर्व का कोर एरिया मानसून के कारण 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक बंद रहेगा। हालांकि बफर जोन में सफारी जारी रहेगी। जिन्ना गेट और अकोला गेट से सफारी की सुविधा उपलब्ध होगी। कोर एरिया 1 अक्टूबर से फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।



Source link