पेड़ों का जाल लेकिन बीमारियों का काल, ठीक कर देता बवासीर-शुगर जैसे रोग!

पेड़ों का जाल लेकिन बीमारियों का काल, ठीक कर देता बवासीर-शुगर जैसे रोग!


Last Updated:

Amarbela ke Fayde: जंगलों में कई ऐसी औषधीय पौधे मिल जाते हैं जो बड़ी से बड़ी बीमारी को कुछ दिनों में ठीक कर देते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक औषधीय पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • अमरबेल पौधा डायबिटीज और बवासीर ठीक करता है.
  • अमरबेल का रस अरंडी तेल के साथ सेवन करें.
  • अमरबेल पौधा झाड़ियों पर उगता है और परजीवी होता है.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर. कई पौधे और उनकी पत्तियां ऐसी होती है कि जो बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक कर देती है. ऐसा ही एक पौधा भारत में पाया जाता है उसको अमर बेल कहा जाता है. इसके नाम में ही अमर है मतलब यह पौधा लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखता है इसलिए आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा में इस पौधे का काफी महत्व बताया गया है. वैद्य बताते हैं कि यह एक पौधा ऐसा होता है कि इस के रस के सेवन से डायबिटीज, बवासीर, बालों की समस्या और पेट की समस्याओं को सही किया जा सकता है. इसका केवल आपको इस्तेमाल करना आना चाहिए, आइए हम आपको आज वैद्य के अनुसार सही इस्तेमाल करना बताते हैं.

वैद्य ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब वैद्य डॉक्टर सुभाष माने से बात की तो उन्होंने बताया कि आज भी भारत में कई ऐसे पेड़ पौधे और पत्तियां पाई जाती हैं जिसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति में किया जाता है. ऐसा ही एक पौधा होता है अमरबेल, यह झाड़ियां पर उगता है और इसके नाम में ही अमर शब्द है. मतलब इससे कई बड़ी से बड़ी बीमारी दूर होती है. जैसे आप बवासीर, शुगर बीपी पाचन क्रिया और बालों के झड़ने की समस्या को भी दूर कर सकते हैं. आपको इसका रस निकालना है और इसके रस का सेवन आपको अरंडी के तेल के साथ करना है. ऐसा करने से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपके शरीर को मजबूती भी मिलेगी. अगर आपके बाल भी झड़ रहे हैं तो आप सिर में यह तेल लगा सकते हैं.

झाड़ियों वाली जगह पर मिलता है यह पौधा 
वैद्य डॉक्टर सुभाष माने बताते हैं कि यह अमरबेल पौधा परजीवी पौधा होता है. जो अन्य पौधों पर उगता है, इसके कई तरह के फायदे हैं.अमरबेल पौधे में कई औषधीय गुण होते हैं. इसका उपयोग आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा में किया जाता है. आप यदि इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको खाली पेट सुबह के समय में करना है. जिससे आपको इसका बेहतर फायदा मिल सके.

ये भी पढ़ें: नमी, फफूंदी और बदबू का पूरा इलाज! घर को बरसात में भी रखिए एकदम फ्रेश और फंगल फ्री

homelifestyle

पेड़ों का जाल लेकिन बीमारियों का काल, ठीक कर देता बवासीर-शुगर जैसे रोग!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link