बड़वानी में खाद वितरण केंद्र पर हंगामा: एक व्यक्ति ने किसानों के दस्तावेज जलाए, 3 दिन से लाइन में खड़े किसान परेशान – Barwani News

बड़वानी में खाद वितरण केंद्र पर हंगामा:  एक व्यक्ति ने किसानों के दस्तावेज जलाए, 3 दिन से लाइन में खड़े किसान परेशान – Barwani News


बड़वानी जिले में खाद वितरण को लेकर गंभीर स्थिति बन गई है। अंजड़ कृषि उपज मंडी स्थित मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के नकद खाद विक्रय केंद्र पर शुक्रवार शाम को हंगामा हुआ। एक व्यक्ति ने किसानों के खाद लेने के लिए जमा किए गए दस्तावेजों को जला दिया।

.

किसान यूरिया सहित अन्य रासायनिक उर्वरक लेने के लिए तीन दिनों से कतार में खड़े हैं। कई किसान आधी रात से ही लाइन में लग जाते हैं, लेकिन खाद नहीं मिलने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

कोड़िया से 17 किलोमीटर दूर से आई महिला किसान राधा ने बताया कि वह कई दिनों से लाइन में लग रही हैं। 3-4 दिन तक खाली हाथ वापस जाना पड़ा।

किसान बसंत ने बताया कि वह तीन दिन से रोज आ रहे हैं। भूखे-प्यासे बैठने को मजबूर हैं। अब उनके दस्तावेज जल जाने से खाद मिलने की उम्मीद भी खत्म हो गई है।

घटना की सूचना मिलते ही अंजड़ पुलिस और तहसीलदार भूपेंद्र भिड़े मौके पर पहुंचे। किसानों का कहना है कि सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन खाद की उचित व्यवस्था नहीं कर पा रही है। इससे खेती प्रभावित हो रही है।

किसान नानूराम ने बताया कि खाद की लाइन में लगे थे। हम कई लोगों के कागज किसी ने जला दिए। अब हम खाली हाथ लौटने पर मजबूर हैं, वहीं इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार, एसडीएम सहित सहकारी विपणन संघ के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।



Source link