बेताब था दूल्हा, अचानक बिगड़ गया मूड, बीच सड़क करने लगा ये काम…

बेताब था दूल्हा, अचानक बिगड़ गया मूड, बीच सड़क करने लगा ये काम…


Last Updated:

Balaghat News: बालाघाट में बारिश की वजह से एक शख्स की शादी में रूकावटें देखने को मिली. बीच सड़क अचानक रूक गई बारात, गाड़ी से उतरते ही दूल्हा करने लगा ये काम, पढ़ें पूरी खबर…

हाइलाइट्स

  • बारिश से बालाघाट में यातायात प्रभावित
  • बरगद का पेड़ गिरने से लामता-बैहर रोड बंद
  • दूल्हा खुद पेड़ हटाने में जुटा
बीते साल के मुकाबले इस साल बालाघाट में करीब 47 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हुई है. ऐसे में जिले भर से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें रास्ते बंद हो रहे है. कहीं नदी नाले उफान पर आ रहे है, तो कही पर बरगद का पेड़ मेन रोड पर रही गिर गया. ऐसे में यातायात भी प्रभावित हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर…

लगातार बारिश से बरगद का पेड़ गिरा
बालाघाट जिले भर में हफ्ते भर से रुक-रुक के बारिश हो रही है. ऐसे में इसका अलग-अलग रास्ते में जलभराव की स्थिति बन रही है. ऐसे में लामता-बैहर रोड पर एक बड़ा सा बरगद का पेड़ गिर गया. ऐसे में यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया. ऐसे में सड़क के दोनों ओर दूर दूर तक गाड़ियों का लंबा सा जाम लग गया.

जाम में फंसा दूल्हा, खुद हटाने लगा पेड़
पेड़ गिरने से लगे जाम में एक बारात भी फंस गई. इसके बाद दूल्हा भी सड़क पर उतरकर रास्ता खुलने का इंतजार करने लगा. दरअसल बालाघाट से मंडला जा रही बारात बारिश के कारण नैनपुर मार्ग बंद हो जाने से लामता परसवाड़ा होकर जा रही थी, लेकिन इस मार्ग पर भी विशालकाय पेड़ सड़क पर लुढ़क गया, जिससे पूरी तरह मार्ग अवरुध्द हो गया, जिसके बाद मार्ग खुलने के इंतजार में बेकरार बेचारा दूल्हा सड़कों पर परेशान होता नजर आया.

प्रशासन की जद्दोजहद जारी
इधर प्रशासन द्वारा हाइड्रा लाकर पेड़ को हटाने की कवायद शुरू की गई, लेकिन बदकिस्मती से हाइड्रा भी खराब हो गया, और मार्ग से अभी तक पूरी तरह पेड़ को हटाया नही जा सका है, हालांकि पुलिस, राजस्व सहित वनविभाग का अमला मौके पर मौजूद रहते हुए, धराशाई हुए विशालकाय पेड़ को हटाने की जद्दोजहद में लगे रहे.

दूसरी तरफ नैनपुर मंडला रोड  का संपर्क टूटी
बालाघाट से नैनपुर और मंडला की तरफ जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है. दरअसल, रास्ते में पड़ने वाला भीम नाला पानी से पूरी तरह से डूब गया है. ऐसे में इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों के लिए समस्या पैदा हो गई है.

अब एक नजर में मौसम का हाल
बालाघाट जिले में 24 घंटे में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 1 जून से 4 जुलाई तक कुल 206 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. यह पिछले साल की तुलना में 47 मिलीमीटर ज्यादा है. लेकिन कटंगी, खैरलांजी और तिरोड़ी को बारिश का अब भी इंतजार है.

homemadhya-pradesh

बेताब था दूल्हा, अचानक बिगड़ गया मूड, बीच सड़क करने लगा ये काम…



Source link