Last Updated:
Jamie Smith broke Kapil Dev 43 year old record: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में तूफानी सेंचुरी जमाकर तोड़ा कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़.
जेमी स्मिथ ने तोड़ डाला कपिल देव का 43 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 7वें नंबर पर आकर एक ऐसी पारी खेली जिसने मैच का हुलिया बदल दिया. कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले वापस लौटे तो दबाव पूरी तरह से इंग्लैंड की टीम पर आ गया था. हैरी ब्रूक के साथ मिलकर इस बैटर ने ना सिर्फ ताबड़तोड़ पिटाई करते हुए रन बनाए बल्कि रिकॉर्ड भी बना डाला. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अब स्मिथ सबसे तेज शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ा.
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन में बना डाले 172 रन
जेमी स्मिथ ने रचा इतिहास
भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे तेज शतक
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) – 80 गेंदें बर्मिंघम (जुलाई 2025)*
कपिल देव (भारत) – 86 गेंदें कानपुर (जनवरी-फरवरी 1982)
मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) – 88 गेंदें लॉर्ड्स (जुलाई 1990)
बेन डकेट (इंग्लैंड) – 88 गेंदें राजकोट (फरवरी 2024)
ऋषभ पंत (भारत) – 89 गेंदें बर्मिंघम (जुलाई 2022)
वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 90 गेंदें अहमदाबाद (नवंबर 2012)
ग्राहम गूच (इंग्लैंड) – 95 गेंदें लॉर्ड्स (जुलाई 1990)
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक
गिल्बर्ट जेसोप – 76 गेंदें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल (अगस्त 1902)
जॉनी बेयरस्टो – 77 गेंदें न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम (जून 2022)
हैरी ब्रूक – 80 गेंदें पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी (दिसंबर 2022)
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) – 80 गेंदें बर्मिंघम (जुलाई 2025)*
बेन स्टोक्स – 85 गेंदें न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स (मई 2015)
इयान बॉथम – 86 गेंदें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स (जुलाई 1981)
इयान बॉथम – 86 गेंदें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर (अगस्त 1981)
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें