बैंड, बाजा और रिटायरमेंट! दुल्हे की तरह सजा यह अफसर, पत्नी संग बग्गी पर की घुमाई

बैंड, बाजा और रिटायरमेंट!  दुल्हे की तरह सजा यह अफसर, पत्नी संग बग्गी पर की घुमाई


राजगढ़ (मध्यप्रदेश): जनपद पंचायत राजगढ़ से सेवानिवृत्त हुए सहायक विकास विस्तार अधिकारी देवेंद्र सक्सेना को उनके साथियों ने अनोखे अंदाज में विदाई दी. 40 वर्षों की सेवा के बाद उन्हें दूल्हे की तरह सजाया गया और उनकी पत्नी के साथ बग्गी में बैठाकर शहर में रिटायरमेंट बारात निकाली गई. बैंड-बाजे के साथ बड़ी संख्या में लोग इस जुलूस में नाचते-गाते शामिल हुए. यह अनोखी विदाई न सिर्फ देवेंद्र सक्सेना के समर्पण को सलाम थी, बल्कि सरकारी सेवा के प्रति सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी बनी. यह आयोजन लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा.

homevideos

बैंड, बाजा और रिटायरमेंट! दुल्हे की तरह सजा यह अफसर, पत्नी संग बग्गी पर की घुमाई



Source link