Last Updated:
हैरी ब्रुक ने भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उन्होंने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर 150 प्लस की साझेदारी की. ब्रुक और जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड की वापसी करा दी है. दोनों ने 5 विकेट गिरने के बावजूद आक्रामक रुख अख्तियार क…और पढ़ें
हैरी ब्रुक ने जड़ा शानदार शतक.
हाइलाइट्स
- हैरी ब्रुक ने मुश्किल समय में इंग्लैंड के लिए जड़ा शतक
- विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने बनाई धुआंधार सेंचुरी
- इंग्लैंड की टीम 84 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी
एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम एक समय 84 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद ब्रुक और जेमी स्मिथ ने पारी को संभाला. दोनों ने बैजबॉल रणनीति के तहत पारी को आगे बढ़ाया. ब्रुक और जेमी स्मिथ ने 200 से ज्यादा रन की साझेदार की.
जेमी स्मिथ ने 80 गेंद पर ठोकी सेंचुरी
विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोकी. पहले सेशन में दो विकेट गिरने के बाद भी हैरी ब्रुक के साथ मिलकर जेमी ने लगभग 7 की रन रेट से रन बना डाले. पहले सेशन के खेल में इंग्लैंड की टीम ने 172 रन बनाए. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जेमी स्मिथ ने ऐसा आक्रामक अंदाज दिखाया कि भारतीय टीम के कप्तान की प्लानिंग धरी की धरी रह गई. उन्होंने आते ही अपने हाथ खोले और टेस्ट मैच को टी20 की तरफ से खेला. महज 43 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्की की मदद से फिफ्टी ठोक डाली. इसके बाद उनका बल्ला और जोर से हल्ला बोलने लगा. उन्होंने 80 गेंद पर टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया.
91 रन के स्कोर पर छूटा जेमी स्मिथ का कैच
जेमी स्मिथ जब 91 रन पर खेल रहे थे तब उनका कैच छूट गया. 42वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर से जैमी स्मिथ का कैच ड्रॉप हो गया. जैमी ने ओवर की चौथी बॉल को सामने की ओर खेला. यहां वॉशिंगटन सुंदर के पास फॉलो-थ्रू में जैमी को कैच करने का मौका था. लेकिन सुंदर कैच को लपक नहीं पाए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें