ब्रेथवेट कभी याद नहीं करना चाहेंगे 100वां टेस्ट, जुड़ गया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड

ब्रेथवेट कभी याद नहीं करना चाहेंगे 100वां टेस्ट, जुड़ गया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड


Last Updated:

Kraigg Brathwaite Duck In 100th Test : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रेथवेट अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए.

100वें टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट शून्य पर आउट

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे. इस यादगार मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे वो कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट किया. मेजबान टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो ओपनर क्रेग ब्रेथवेट बिना खाता खोले वापस लौट गए. 100वें टेस्ट की पहली पारी में वो खाता नहीं खेल पाए और उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिनके लिए यादगार टेस्ट कभी ना भूलने वाला बन गया.

ऑस्ट्रेलिया के 286 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ब्रैथवेट ने दूसरे ओवर में ड्राइव को गलत टाइम किया और जोश हेजलवुड को एक लो रिटर्न कैच मिल गया. वेस्टइंडीज के ओपनर क्रेग ब्रैथवेट अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. 32 साल के बैटर कैरेबियन से 100 टेस्ट खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. अफसोस की बात ये रही कि वो 8 बॉल खेलकर बिना कोई रन बनाए वापस लौटने को मजबूर हुए.

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल
कमाल की बात यह है कि क्रेग न केवल 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 10वें वेस्टइंडीज खिलाड़ी हैं, बल्कि अपने 100वें टेस्ट में शून्य रन बनाने वाले 10वें क्रिकेटर भी हैं. भारत के दिलीप वेंगसरकर पहले खिलाड़ी थे जो 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे. तब से आठ क्रिकेटर अपने 100वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हो चुके हैं. ब्रैथवेट से पहले भारत के आर अश्विन 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए बिना खाता खोले वापस लौटे थे.

100वें टेस्ट में शून्य पर आउट :

दिलीप वेंगसरकर (भारत) बनाम न्यूजीलैंड
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्ट इंडीज
कर्टनी वॉल्श (वेस्ट इंडीज) बनाम इंग्लैंड
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड
स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया
एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) बनाम भारत
चेतेश्वर पुजारा (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया
रविचंद्रन अश्विन (भारत) बनाम इंग्लैंड
क्रेग ब्रैथवेट (वेस्ट इंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

ब्रेथवेट कभी याद नहीं करना चाहेंगे 100वां टेस्ट, जुड़ गया ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड



Source link