डिडी गांव के नजदीक निर्माणाधीन डैम का एक हिस्साा फिर टूटा। खेतों में घुसा पानी।
भिंड जिले के डिडी गांव के पास निर्माणाधीन डैम का एक हिस्सा फिर टूट गया, जिससे क्वारी नदी का बहाव बदलकर खेतों की ओर चला गया। पानी खेतों में घुसने से कई किसानों की उपजाऊ मिट्टी बह गई और फसल को नुकसान हुआ।
.
जैसे ही मामला सामने आया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री (EE) एमके गुप्ता को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “क्यों न तुम्हारे खिलाफ FIR करवाई जाए?” साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि डैम का निर्माण पूरा भी नहीं हुआ, फिर भी इसका हिस्सा कैसे टूट गया।
डैम का टूटा हुआ हिस्सा।
पहली बारिश में ही टूटा था डैम, फिर भी नहीं हुई मरम्मत स्थानीय निवासी वेताल सिंह यादव ने बताया कि डैम के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। काली गिट्टी की जगह सफेद गिट्टी लगाई गई और सरिया भी कम डाला गया। इससे पहले भी बारिश में डैम का हिस्सा टूट चुका था, लेकिन उसके बाद भी समय पर मरम्मत नहीं कराई गई।

बहाव इतना तेज था कि खेतों की मिट्टी बह गई।
5.12 करोड़ का भुगतान, ठेकेदार ने बनाई दूरी सूत्रों के मुताबिक, करीब 5.78 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में अब तक 5.12 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है। निर्माण कार्य करने वाली कंपनी विनायक कंस्ट्रक्शन 90% काम पूरा बताकर अधूरा डैम छोड़ने की तैयारी में है।
कलेक्टर का ऐलान- दोषियों पर होगी कार्रवाई दैनिक भास्कर से बातचीत में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा, “डैम का हिस्सा टूटने से किसानों को नुकसान हुआ है। यंत्री जवाब नहीं दे पाए। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर FIR की जाएगी।”
वहीं, जल संसाधन विभाग के EE एमके गुप्ता का कहना है कि डैम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। नदी ने अपनी दिशा बदल ली, जिससे खेतों में कटाव बढ़ा है।
