मंदिर पर गिरी बिजली, तीन जगहों से क्षतिग्रस्त: ईंटें परिसर में फर्स पर गिरकर बिखरीं; 100 श्रद्धालु थे अंदर, सभी सुरक्षित – Shivpuri News

मंदिर पर गिरी बिजली, तीन जगहों से क्षतिग्रस्त:  ईंटें परिसर में फर्स पर गिरकर बिखरीं; 100 श्रद्धालु थे अंदर, सभी सुरक्षित – Shivpuri News


शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच करैरा कस्बे से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 4 बजे करैरा के प्राचीन बगीचा सरकार राम मंदिर के शिखर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में मंदिर का शिखर तीन स्थानों से क्षतिग्रस्त हो

.

राहत की बात ये रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर परिसर में सौ से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

शुक्रवार सुबह से ही करैरा सहित जिलेभर में बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग द्वारा पहले ही शिवपुरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, जो शनिवार सुबह 8.30 बजे तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद रविवार सुबह तक यलो अलर्ट भी लागू रहेगा।

मंदिर परिसर में ईंटें बिखरकर नीचे आईं।

अटल सागर डेम 53 फीसदी तक भरा लगातार हो रही अच्छी बारिश का असर अब जलस्रोतों पर भी नजर आने लगा है। अटल सागर डेम (मड़ीखेड़ा) 53 तक भर चुका है। गुरुवार शाम 4 बजे डेम के दो गेट खोलकर 200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया था, जिसे शुक्रवार दोपहर बंद कर दिया गया। फिलहाल डेम से केवल बिजली उत्पादन के लिए पानी छोड़ा जा रहा है।

पिछले साल से तीन गुना ज्यादा जिले में 1 जून से अब तक 368.89 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक सिर्फ 127.49 मिमी वर्षा हुई थी। यानी इस बार जिले में अब तक करीब तीन गुना अधिक बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शिवपुरी कार्यालय के अनुसार, जिले की औसत वर्षा 816.3 मिमी मानी जाती है।



Source link