मऊगंज जिले में शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस प्रणाली का विरोध किया है। सरकार ने 1 जुलाई से यह व्यवस्था लागू की है। 4 जुलाई को जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शाम 6 बजे कलेक्टर संजय कुमार जैन को मुख्यमंत्री मोहन यादव
.
शिक्षकों ने कहा कि पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। वहां नेटवर्क नहीं है। बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं है। यातायात की उचित व्यवस्था भी नहीं है। इन परिस्थितियों में निर्धारित समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना मुश्किल है। शिक्षकों को चिंता है कि इस कारण उनका वेतन प्रभावित हो सकता है।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों के टीचर्स मौजूद रहे।
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की है। साथ ही पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की अपील भी की है। उनका कहना है कि सरकार अन्य विभागों की तुलना में शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।