मानसून आते ही क्या आपके घर में दिखने लगा कीड़ों का आतंक? जल्दी से अपानाएं ये बघेलखंडी नुस्खा, तुरंत दिखेगा असर

मानसून आते ही क्या आपके घर में दिखने लगा कीड़ों का आतंक? जल्दी से अपानाएं ये बघेलखंडी नुस्खा, तुरंत दिखेगा असर


Last Updated:

Monsoon Pest Control Tips: गर्मी से राहत देने वाली बारिश अपने साथ एक बड़ी समस्या भी लेकर आई है. कीड़े-मकौड़ों का आतंक! बघेलखंड के ग्रामीण इलाकों में लोग इनसे निपटने के लिए कुछ खास देसी ट्रिक्स आजमा रहे हैं.

बरसात के मौसम में हवा में बढ़ी नमी और जगह-जगह जमा पानी की वजह से कीट-पतंगों की प्रजनन दर तेजी से बढ़ती है. यही कारण है कि इस मौसम में मच्छर, तिलचट्टे, चींटियां और अन्य कीड़े घरों में आसानी से घुस आते हैं.

satna

स्थानीय निवासी सुनीता तिवारी बताती हैं कि बघेलखंड क्षेत्र में मानसून के दौरान कीड़ों से निपटने के लिए परंपरागत उपाय आज भी अपनाए जाते हैं. ग्रामीण लोग घरों में नीम की पत्तियों और गोबर का छिड़काव करते हैं, जिससे कीड़े दूर रहते हैं.

satna

इन कीड़ों की सबसे बड़ी समस्या तब सामने आती है. जब ये रसोई में घुसकर खाने-पीने की चीजों को संक्रमित करते हैं. इससे फूड पॉयजनिंग, डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

satna

कीड़ों से बचाव के लिए सबसे ज़रूरी है. घर में साफ-सफाई. गीला और सूखा कचरा समय पर बाहर करें, नालियों की नियमित सफाई करें और पानी को इकट्ठा न होने दें.

सतना

कीट अक्सर जलती लाइटों की तरफ आकर्षित होते हैं खासकर बालकनी और छत की लाइटें. रात में इन्हें बंद कर देना चाहिए ताकि कीड़ों की आवाजाही रोकी जा सके.

सतना

नींबू और बेकिंग सोडा को मिलाकर तैयार किया गया स्प्रे एक प्राकृतिक कीट नाशक की तरह काम करता है. इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां कीड़े ज्यादा दिखते हैं.

satna

पेपरमिंट और लैवेंडर जैसे एसेंशियल ऑयल्स की तेज़ खुशबू से कीड़े दूर भागते हैं. इन्हें पानी में मिलाकर घर के कोनों में स्प्रे करना बहुत कारगर होता है.

satna

वहीं कई जगह आज भी गांवों में गोबर का उपयोग पूरे घर में पोछे के तौर पे किया जाता है, लेकिन बारिश के मौसम में कुछ दिन इसका प्रयोग टाल देना बेहतर है क्योंकि इससे कीड़ों का आकर्षण बढ़ सकता है.

homelifestyle

मानसून आते ही क्या आपके घर में दिखने लगा कीड़ों का आतंक? अपानाएं ये नुस्खा



Source link