मायके में थी पत्नी, पति करता रहा फोन… जवाब न मिला तो कर डाला खौफनाक कांड!

मायके में थी पत्नी, पति करता रहा फोन… जवाब न मिला तो कर डाला खौफनाक कांड!


Last Updated:

Indore Constable Suicide: इंदौर से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां ड्यूटी पर तैनात एक कॉन्सटेबल सर्विस गन से खुद को गोली मार ली.

इंदौर कॉन्सटेबल सुसाइड

हाइलाइट्स

  • इंदौर में कांस्टेबल ने सर्विस गन से खुद को गोली मारी.
  • पत्नी से विवाद के बाद कांस्टेबल ने आत्महत्या की.
  • पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
मिथिलेश गुप्ता/ इंदौर:  इंदौर के द्वारकापुरी थाने में पदस्थ कांस्टेबल अनुराग ने गुरुवार सुबह ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली. सुसाइड से पहले उसने अपने एक दोस्त को कॉल कर कहा कि “पत्नी फोन नहीं उठा रही, अब मेरी लाश देखेगी.

7 दिन पहले पत्नी गई थी मायके
जानकारी के मुताबिक, अनुराग की पत्नी रानू करीब एक हफ्ते पहले नाराज़ होकर मायके चली गई थी. दोनों की डेढ़ साल पहले लव मैरिज हुई थी. कुछ समय से उनके बीच अनबन चल रही थी.

दोस्त से कहा “मैसेज का भी जवाब नहीं दे रही”
सुसाइड से पहले अनुराग ने अपने एक दोस्त को कॉल किया और कहा कि “वो मेरा फोन नहीं उठा रही, मैसेज भी देख रही है पर जवाब नहीं दे रही. उससे कह देना अब मेरी लाश मिलेगी, और वो मेरी लाश के पास भी ना आए.”

घटना के समय साथी मोहित भी था ड्यूटी पर
सुबह करीब 5 बजे अनुराग ने खुद को गोली मारी. उस समय उसके साथ सिपाही मोहित भी ड्यूटी पर तैनात था. अनुराग के पास लगातार किसी का फोन आ रहा था, लेकिन उसने कोई कॉल रिसीव नहीं की.

पुलिस कर रही जांच
शुरुआती जांच में पत्नी से विवाद की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:

homemadhya-pradesh

मायके में थी पत्नी, पति करता रहा फोन… जवाब न मिला तो कर डाला खौफनाक कांड!



Source link