बुरहानपुर में निमाड़ रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुक्रवार को पहुंचे। यहां उन्होंने मोहर्रम पर्व की तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। बैठक के बाद एसपी देवे
.
डीआईजी बहुगुणा ने बताया कि बुरहानपुर पुलिस की तैयारियां संतोषजनक हैं।
पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेगी। जुलूस मार्ग पर ताजियों की सुगम आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक तारों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी की जाएगी। प्रशासन ने नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह दिए निर्देश
- जुलूस मार्गों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरों से निगरानी हो।
- संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
- रात्रि गश्त, प्रभात गश्त को सघन करने, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों को सतर्क रहने
- जुलूस आयोजकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की हिदायत
- ताजिया विसर्जन घाट पर गोता खोरों की व्यवस्था करने
- अफवाहों, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, इंटेलिजेंस तंत्र को सक्रिय रखने को कहा।
- सभी थाना प्रभारी, फोर्स को एंटी राइट ड्रिल सामग्री, बरसाती, टॉर्च रखने
- भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियां करने को कहा।
यहां से निकला फ्लैग मार्च शुक्रवार रात फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर मोहर्रम जुलूस मार्गों से संवेदनशील क्षेत्रों से होते हुए शहर के मुख्य चौराहे फूल चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, मंडी चौक होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ।
मार्च में निमाड़ रेंज डीआईजी खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी देवेंद्र पाटीदार, एएसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल, डीएसपी प्रीतम सिंह ठाकुर, एसडीओपी नेपानगर निर्भयसिंह अलावा, थाना प्रभारी कोतवाली, शिकारपुरा, गणपति नाका, निरीक्षक टीकमचंद शिंदे, रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित, यातायात थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह ठाकुर सहित बल मौजूद रहा।
