मौसम का हाल: जिले में दो सिस्टम सक्रिय, तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी – Sagar News

मौसम का हाल:  जिले में दो सिस्टम सक्रिय, तीन दिन तेज बारिश की चेतावनी – Sagar News



मप्र में दो सिस्टम सक्रिय हैं, इनसे अगले तीन दिन सागर जिले में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पूर्व मप्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रि

.

एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर गुजरात, मप्र, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल पर बने चक्रवातीय परिसंचरण से होकर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इनके कारण 4 से 6 जुलाई तक सागर जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। हवाओं में नमी की मात्रा 81% रही। गुरुवार को सुबह से शाम तक सागर शहरी क्षेत्र में दिनभर बारिश नहीं हुई। शहरी क्षेत्र में अब तक 144.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

गुरुवार को बादलों और सूर्य के बीच लुकाछिपी का दौर चलता रहा। इससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री का इजाफा हुआ है। बुधवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री दर्ज किया गया था, जो गुरुवार को बढ़कर 30.9 डिग्री पर पहुंच गया। इससे दिन के वक्त हलकी गर्मी महसूस की गई। हालांकि नम हवाएं चलने के कारण न्यूनतम तापमान 24 डिग्री पर स्थिर बना हुआ है।



Source link