स्थानीय लोगों ने फायरिंग करने वाले युवक की पहचान मोहर सिंह लोधी के रूप में की है।
शिवपुरी के सिरसौद गांव में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई फायरिंग की घटना सामने आई है। इसका एक वीडियो शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर सामने आया है। घटना सुडेश्वर मंदिर के पास 2 जुलाई की बताई जा रही है। अमोला थाना पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।
.
वीडियो में एक युवक कार के बोनट पर बैठकर केक काट रहा है। इसी दौरान मोहर सिंह लोधी नाम का व्यक्ति बंदूक से फायरिंग करता नजर आ रहा है।
लोगों की पहचान के बाद होगी कार्रवाई स्थानीय लोगों ने बताया है कि फायरिंग करने वाले युवक मोहर सिंह लोधी पर पहले से हत्या का मामला दर्ज है और वो जमानत पर बहार आया है। पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।