रायसेन जिले में कल यानी शनिवार को केबलीकरण कार्य के चलते तीन वार्डों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली वितरण कंपनी के टाउन अधिकारी प्रांजल शर्मा ने बताया कि पोल पर केवल बदलने का कार्य होना है।
.
इन इलाकों में कटौती रहेगी वार्ड-6 गंवाई पूरा और वार्ड-4 गोपालपुर में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वार्ड-8 कोली मोहल्ला में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि कार्य के दौरान संबंधित क्षेत्र में सतर्कता और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है।