विदिशा में शुक्रवार को एक घंटे बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी ईदगाह सबस्टेशन पर ट्रांसफॉर्मर का काम करेगी। इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुखर्जीनगर और विठ्ठल नगर फीडर की बिजली बंद रहेगी।
.
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
इससे ईदगाह चौराहा, साई श्रद्धा कॉलोनी, अनुपम मेगासिटी और शास्त्री नगर प्रभावित होंगे। इसके अलावा शास्त्री नगर गेट से सांची रोड, नान का बाग और भगतसिंह कॉलोनी में भी बिजली नहीं रहेगी। विठ्ठल नगर फीडर से जुड़े विद्युत नगर कॉलोनी, समर्पित कॉलोनी, मंगलम होम्स और आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह काम बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए जरूरी है। जरूरत पड़ने पर बिजली बंद रहने का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह काम भविष्य में खराबी की समस्याओं को कम करने और अच्छी बिजली सप्लाई के लिए किया जा रहा है।