विदिशा जिले के लटेरी में एक मासूम की संदिग्ध हालत में मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 12 फर्जी डॉक्टरों की क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
.
शहर के करैया खेड़ा रोड स्थित महाकाल क्लिनिक, पीतल मिल चौराहा स्थित श्री सेवा मेडिकल और निलेश जैन की क्लिनिक, वकील साहब कॉलोनी में साईं क्लिनिक को सील किया गया। वहीं, नटेरन में गायत्री क्लिनिक और शर्मा क्लिनिक और सिरोंज में हाजीपुर में कुशवाहा क्लिनिक (हरिओम कुशवाहा) को सील किया गया।
ग्राम हांसुआ में कृष्णा क्लिनिक और विश्वकर्मा क्लिनिक पर भी कार्रवाई हुई। गंजबासौदा के स्वरूप नगर में साईं दवाखाना, लटेरी के मलनिया रोड पर अभिषेक नामदेव प्राइवेट क्लिनिक और कृष्णा पैथोलॉजी को भी सील किया गया।
प्रशासन ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दुकानें सील की।
जिले के कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बच्चे की मौत को गंभीरता से लेते हुए झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुनीत माहेश्वरी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। टीम में बीएमओ नटेरन डॉ. नीतू सिंह राय, बीएमओ सिरोंज डॉ. विकास बघेल, बीएमओ विदिशा डॉ. हेमंत कुमार पंचोली, बीएमओ गंजबासौदा डॉ. प्रमेन्द्र तिवारी और बीएमओ लटेरी डॉ. अभिषेक उपाध्याय शामिल रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा- आगे भी चलेगा अभियान स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। अवैध तरीके से इलाज कर रहे डॉक्टरों, बिना लाइसेंस क्लीनिक और बिना योग्यता वाले मेडिकल स्टोर के खिलाफ अब लगातार कार्रवाई की जाएगी।