शक्कर व्यापारी की दुकान में चोरी, नौकर ही निकला चोर: विदिशा में 25 हजार नकद, DVR और LCD लेकर भागा; CCTV फुटेज से पकड़ाया – Vidisha News

शक्कर व्यापारी की दुकान में चोरी, नौकर ही निकला चोर:  विदिशा में 25 हजार नकद, DVR और LCD लेकर भागा; CCTV फुटेज से पकड़ाया – Vidisha News



विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र के बाल विहार के पास स्थित शक्कर होलसेल व्यापारी बृजेंद्र जैन की दुकान में चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं का नौकर निकला। घटना मंगलवार रात की है, जब व्यापारी शादी समारोह में शामिल होने के लिए समय से पहले दुकान ब

.

बुधवार सुबह जब व्यापारी दुकान पहुंचे तो दराज टूटी मिलीं, CCTV कैमरे टूटे हुए थे और DVR गायब था। दुकान से 25 हजार नकद, CCTV का रिकॉर्डिंग सिस्टम और एक LCD चोरी हो गई थी।

फुटेज में दिखा नौकर, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच में दुकान का नौकर विजय किरार संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की।

चोरी की कुछ रकम बरामद नटेरन निवासी विजय किरार (26) ने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से नकद राशि बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। चोरी गए कुछ अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।



Source link