शाजापुर में 5 से 7 जुलाई तक सक्रीय होगा मानसून: हल्की बारिश जारी; तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंचा – shajapur (MP) News

शाजापुर में 5 से 7 जुलाई तक सक्रीय होगा मानसून:  हल्की बारिश जारी; तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंचा – shajapur (MP) News



शाजापुर में पिछले एक सप्ताह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिले में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 जुलाई की शाम से 7 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

.

मौसम विशेषज्ञ डॉ सत्येन्द्र धनोपिया ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिणी पश्चिमी हवाएं 15 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से चल रही हैं।

जिले में अब तक हुई बारिश

जिले में 1 जून से 4 जुलाई 2025 तक कुल 566.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा सुजालपुर में 153.0 मिमी रही। इसके बाद कालापीपल में 122.0 मिमी और मो. बड़ोदिया में 103.0 मिमी वर्षा हुई। गुलाना में 75.0 मिमी, शाजापुर में 55.0 मिमी, अ. बड़ोदिया में 41.0 मिमी और पोलायकलां में 17.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जिले में औसत वर्षा 80.9 मिमी रही है।



Source link