Last Updated:
IIT JEE Success Story: आत्मविश्वास और सही दिशा में मेहनत करने से हर मुश्किल आसान हो जाती है. इन्ही वाक्यों को सही साबित करते हुए महाराष्ट्र के हर्ष गुप्ता (Harsh Gupta) ने IIT Roorkee में दाखिला पा लिया है.
IIT JEE Success Story: गोलगप्पे वाले का बेटा IIT Roorkee पहुंचा.
हाइलाइट्स
- गोलगप्पा बेचने वाले का बेटा पहुंचा IIT
- अब IITian बना संघर्ष का सितारा
- तानों से बना इरादा, मेहनत से बदली किस्मत
साधारण परिवार से IIT तक का सफर
IIT में दाखिला पाने वाले हर्ष महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उन्होंने JEE मेंस में 98.59 प्रतिशत अंक हासिल किए और JEE एडवांस्ड की परीक्षा में भी क्वालीफाई किया. हालांकि, पहली बार उनकी पसंद के कॉलेज में सीट नहीं मिली. लेकिन हार नहीं मानी और अगले प्रयास में IIT में सीट पाई. हर्ष के पिता मुंबई के कल्याण में एक छोटी पानी पूरी की दुकान चलाते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद, हर्ष ने राजस्थान के कोटा में कोचिंग की और अंततः IIT रुड़की में जगह बनाई.
असफलता से डरें नहीं
नकारात्मकता से लड़ते हुए सफलता की ओर
हर्ष के सहपाठियों ने उन्हें फेल होने पर ताना मारा और उनकी क्षमता पर शक किया, लेकिन हर्ष ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई की और मेहनत से सपने सच किए. अब हर्ष का लक्ष्य सिविल सेवा परीक्षा पास करना है ताकि वे देश की सेवा कर सकें. वह अपने दो छोटे भाइयों के लिए भी उच्च शिक्षा की कामना रखते हैं.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें