सतना-चित्रकूट रोड पर टमाटर से भरा ट्रक पलटा, लगा जाम: ड्राइवर को आई मामूली चोट; बेंगलुरु से लखनऊ जा रही थी गाड़ी – Satna News

सतना-चित्रकूट रोड पर टमाटर से भरा ट्रक पलटा, लगा जाम:  ड्राइवर को आई मामूली चोट; बेंगलुरु से लखनऊ जा रही थी गाड़ी – Satna News


हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सतना में शुक्रवार सुबह स्टेट हाईवे सतना-चित्रकूट मार्ग पर पापरचुआ मोड़ के पास टमाटर से भरा ट्रक पलट गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

.

मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ट्रक को खाली कराने में जुटी है। टीआई आदित्य नारायण धुर्वे के अनुसार क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया जाएगा। पुलिस छोटे वाहनों को एक-एक कर किनारे से निकाल रही है। बड़े वाहनों को रोक दिया गया है।

क्रेन से गाड़ी हटाने में जुटी पुलिस।

गाड़ी को साइड देते समय बेकाबू होकर पलटा ट्रक हादसा तब हुआ जब ट्रक चालक सामने से आ रही गाड़ी को साइड दे रहा था। इस दौरान ट्रक सड़क से नीचे उतर गया और बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक बेंगलुरु से लखनऊ जा रहा था। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं।



Source link