सागर की घटना: गाय बचाते समय डिवाइडर से टकराया सिलेंडरों से लदा ट्रक – Sagar News

सागर की घटना:  गाय बचाते समय डिवाइडर से टकराया सिलेंडरों से लदा ट्रक – Sagar News



गुरुवार की सुबह सिविल लाइन चौराहा से मकरोनिया के बीच गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई और किसी सिलेंडर से गैस का रिसाव नहीं हुआ। ट्रक में गैस से भरे 300 सिलेंडर लदे थे।

.

मकरोनिया पुलिस के अनुसार हादसा गाय बचाने के चक्कर में हुआ। मकरोनिया तरफ जा रहे ट्रक के आगे अचानक गाय आ गई थी। जिससे ट्रक चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और हादसा हो गया। मकरोनिया थाना प्रभारी रवींद्र चौहान ने बताया कि ट्रक इंदौर से आया था। ड्राइवर को चोट नहीं आई, लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा पिचक गया।

डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर नहीं, इसलिए हो रहे हादसे

सागर-बंडा रोड पर हॉक कैंटीन से लेकर मकरोनिया चौराहे के आगे तक बने डिवाइडर हादसों का कारण बन रहे हैं। इसकी वजह- इनकी बनावट में खामी तो है ही, सुरक्षा के लिहाज से इन पर रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे। पूर्व में जो रिफ्लेक्टर लगाए गए थे, वे खराब हो चुके हैं। जिससे रात में हादसे हो रहे हैं। पिछले 15 दिन में बंडा रोड के डिवाइडर से एक बस व दो कार टकरा चुकी हैं। जानकारों के अनुसार इस रोड पर सीमेंट कंक्रीट के पक्के डिवाइडर बनाने की जगह फाइबर के डिवाइडर बनाए जाते तो नुकसान नहीं होता।



Source link