सिंगरौली में आज सीएम मोहन यादव का दौरा: जनजातीय और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे, 503 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन – Singrauli News

सिंगरौली में आज सीएम मोहन यादव का दौरा:  जनजातीय और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे, 503 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन – Singrauli News



मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 जुलाई को सिंगरौली जिले के सरई में जनजातीय और महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। वे सुबह 11:50 बजे भोपाल से रीवा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 1:30 बजे सरई पहुंचेंगे।

.

मुख्यमंत्री सम्मेलन में सिंगरौली जिले को 503 करोड़ 9 लाख 19 हजार रुपए के 54 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 104 करोड़ से अधिक की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण और 398 करोड़ से अधिक की लागत के 34 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के अनुसार, लोकार्पण में संदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल चकरिया का नया भवन, विद्युत सब स्टेशन हरफरी और हिरवाह में स्कूल भवन शामिल हैं। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 8 सड़कों का डामरीकरण, कॉलेज भवन बरगवां और लोक सेवा केंद्र का निर्माण भी शामिल है।

शिलान्यास कार्यों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 11 सड़कें, मेडिकल कॉलेज में 400 बिस्तर का अस्पताल भवन और एकल नलजल योजनाएं प्रमुख हैं। विधानसभा क्षेत्रवार देखें तो चितरंगी में 13, सिंगरौली में 25, देवसर में 15 और धौहनी में एक विकास कार्य का लोकार्पण या शिलान्यास किया जाएगा।



Source link