Last Updated:
वैभव सूर्यवशी से इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे में शतक की उम्मीद है. 14 साल के वैभव तीसरे मैच में 14 रन से शतक चूक गए थे. इंडिया अंडर 19 टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. भारतीय टीम 5…और पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी चौथे वनडे में खेल सकते हैं बड़ी पारी.
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी एंड कंपनी चौथा मैच जीतकर सीरीज कर सकती है अपने नाम
- भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है
- नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे की हो सकती है वापसी
चौथा मुकाबला वोर्सेस्टर के न्यू रोड पर खेला जाएगा. यहां का विकेट बल्लेबाजी के मुफीद होती है. यहां गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल मिलता है. जिससे बैटिंग आसान हो जाती है. टॉस जीतकर टीमें बैटिंग का फैसला कर सकती है. क्योंकि पहली पारी में पिच ठोस रहती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन बाद में यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है. भारतीय समय के मुताबिक चौथा वनडे दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा.
वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे मैच में अभिज्ञान के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी. हालांकि कुंडू कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. वह 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. अगर आयुष चौथे मैच में वापस आते हैं तो फिर वही वैभव के साथ ओपनिंग में उतरेंगे . आयुष और वैभव ने शुरुआती दो मैचों में ओपनिंग में उतरे थे.
आयुष की वापसी से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए थे. दीपेश देवेन्द्रन, नमन पुष्पक और हरवंश पंगालिया को अंतिम एकादश में शामिल किया गया था. आयुष म्हात्रे की वापसी से हरवंश पंगालिया को बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. मुख्य गेंदबाज आरएस अंबरीश, दीपेश देवेन्द्रन, हेनिल और नमन पुष्पक होंगे.जबकि कनिष्क इनका साथ निभा सकते हैं.युद्धजीत गुहा की वापसी संभव है.
इंडिया अंडर 19 टीम चौथे वनडे में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है:- इलेवनआयुष महात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान/विकेटकीपर),आरएस अंबरीश, दीपेश देवेन्द्रन/युद्धजीत गुहा, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें