Last Updated:
MBBS Exam in Hindi: एमपी सरकार ने हिंदी माध्यम से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. अब परीक्षा शुल्क में 50% की छूट और टॉपर्स को ₹2 लाख तक का इनाम मिलेगा. एमपी बना देश का पहला राज्य जो हिंदी में मे…और पढ़ें
एमपी सरकार का नया फैसला
हाइलाइट्स
- एमपी में हिंदी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई.
- हिंदी में एमबीबीएस परीक्षा शुल्क में 50% की छूट मिलेगी.
- हिंदी माध्यम टॉपर्स को ₹2 लाख तक का इनाम मिलेगा.
परीक्षा शुल्क में 50 फीसदी की छूट
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि हिंदी में एमबीबीएस परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा, साथ ही हिंदी भाषा में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
सरकार की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि हिंदी माध्यम से एमबीबीएस कर रहे टॉपर्स को नकद इनाम दिया जाएगा:
प्रथम स्थान: ₹2 लाख
तृतीय स्थान: ₹1 लाख
इस स्कीम का मकसद मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है. उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस फैसले की घोषणा की और संबंधित अधिकारियों को इस पर तुरंत अमल करने के निर्देश दिए हैं.
मध्य प्रदेश अब भारत का पहला राज्य बन गया है जहां एमबीबीएस की पढ़ाई और परीक्षाएं दोनों हिंदी माध्यम में कराई जा रही हैं. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.
सरकार का कहना है कि भाषा कभी भी शिक्षा में बाधा नहीं बननी चाहिए. इसलिए जो विद्यार्थी हिंदी में सहज महसूस करते हैं, उन्हें मेडिकल जैसी गंभीर पढ़ाई में भी मातृभाषा में पढ़ने का अवसर दिया जा रहा है. इस पहल से हजारों छात्रों को फायदा मिलेगा और शिक्षा का दायरा और व्यापक होगा.