हे प्रभु…ये क्या हो गया? देखते ही देखते पानी में समा गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, देखें Viral Video

हे प्रभु…ये क्या हो गया? देखते ही देखते पानी में समा गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, देखें Viral Video


Last Updated:

Jabalpur Truck Viral Video: जबलपुर में 8 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसकी वजह से नदियां उफान पर है. भारी बारिश की वजह से एक गैस सिलेंडर से भरी ट्रक बहती नजर आ रही है. देखें viral video…

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पानी में बह गया.
  • ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने तैरकर अपनी जान बचाई.
  • सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है.
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक पानी में बह गया. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई और तैरकर बाहर आ गए. वहीं अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल मामला जबलपुर के कुंडम स्थित ग्राम सलैया का है.

जहां आधा सैकड़ा से अधिक सिलेंडरों से भरा ट्रक सलैया गांव में बने पुल को पार कर रहा था. लेकिन बीच पुल में ही जाकर ट्रक फंस गया और देखते ही देखते पुल के ऊपर से पानी उफान पर आने लगा. जहां सिलेंडर से भरा ट्रक पानी में समा गया. वहीं इस नजारे को देख रहे ग्रामीणों ने चीख पुकार शुरू कर दी.

ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर तैरकर आए बाहर 
पुल के ऊपर से पानी ओवर फ्लो होते ही ड्राइवर और कंडक्टर परिस्थिति को भांप गए और तुरंत ही ट्रक का गेट खोला और नदी से तैरकर बाहर आ गए. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है ट्रक ड्राइवर कंडक्टर दोनों ही सुरक्षित हैं. ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर होमगार्ड की टीम के साथ पुलिस मौजूद है. किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल
घटना के दौरान ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ग्रामीणों की चीख पुकार सुनाई दे रही है. जहां ट्रक पुल में खड़ा हुआ है और धीरे-धीरे पुल से ट्रक पलटता है. फिर पानी में समा जाता है. इस दौरान ग्रामीण कह रहे हैं है मम्मी…. हे प्रभु… अरे रे…. यह क्या हो गया? इतना बड़ा ट्रक कैसे बह गया? ड्राइवर और कंडक्टर कहां है….?

जबलपुर में 8 घंटे से लगातार हो रही बारिश 
मध्यप्रदेश के जबलपुर में 8 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है. यही कारण है कि शहर के नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जबकि कई पुल सहित नर्मदा नदी के घाट भी डूब चुके है. जहां नर्मदा के घाटों सहित शहर के दर्जनभर पुलों में अलर्ट जारी किया गया है.

homemadhya-pradesh

देखते ही देखते पानी में समा गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, देखें Viral Video



Source link