हैरी ब्रूक्स निकले शुभमन गिल से आगे, बनाए सबसे तेज 2500 रन, पंत को भी पछाड़ा

हैरी ब्रूक्स निकले शुभमन गिल से आगे, बनाए सबसे तेज 2500 रन, पंत को भी पछाड़ा


Last Updated:

ऐजबेस्टन के मैदान पर भारत के खिलाफ बड़ी पारी ब्रूक के करियर की 9वी टेस्ट सेंचुरी थी., जो उन्होंने अपने 27वें टेस्ट में बनाया था और हर 3 टेस्ट में एक शतक का औसत रखते हैं. 24 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए 9 टेस्…और पढ़ें

हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ पूरे किए 2500 रन

बर्मिंघम से राजीव की रिपोर्ट. ऐजबेस्टन की पिच पर वैसे तो लड़ाई दो टीमों के बीच चल रही है पर साथ ही ऐक ऐसा मुकाबला चल रहा है जो आने वाले दिनों में वर्ल्ड क्रिकेट में अपना वर्चस्व जमाते नजर आएंगे. ये चक्कर है दो ऐसे युवा बल्लेबाजों के बीच में जो आगे चलकर फैब 4 में अपनी जगह पक्की करेंगे. ये भी अजीब इत्तेपाक है कि जिस पिच पर पहले शुभमन गिल ने दोहरा शतक जमाकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का दिल जीता उसी पिच पर हैरी ब्रूक के हल्लाबोल ने सबको हैरान कर दिया.

इंग्लैंड के स्टार हैरी ब्रूक ने भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 9वां टेस्ट शतक जड़ा. 88/5 से पिछड़ने के बाद ब्रूक ने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर एजबेस्टन में शानदार जवाबी हमला किया. हेडिंग्ले में 99 रन पर आउट होने वाले 24 वर्षीय ब्रूक ने इस बार बर्मिंघम में तीन अंकों तक पहुंचने का प्रयास किया वो भी बहुत धाकड़ अंदाज में. स्पिन हो ये पेस ब्रूक ने किसी भी गेंदबाज को अपने उपर हावी होने नहीं दिया.

हैरी ब्रूक का हल्लाबोल, खोली गेंदबाजों की पोल 

बर्मिंघम में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में भारत के 587 रन के जवाब में 25/3 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रूक ने सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड मैच में बना रहेगा. ब्रूक शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद, 24 वर्षीय ब्रूक पर इंग्लैंड को खतरे से उबारने की जिम्मेदारी थी. और उन्होंने शानदार तरीके से ऐसा किया. इंग्लैंड के स्टार ने अपने खास अंदाज में भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ाईं. स्मिथ के दूसरे छोर पर बेकाबू होने के बावजूद ब्रूक ने तीसरे दिन पहले सत्र में मात्र 27 ओवर में 172 रन लूटे. ब्रूक ने आखिरकार 137 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और स्मिथ के साथ 200 + रनों की साझेदारी की.

रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज बन रहे हैं ब्रूक

ऐजबेस्टन के मैदान पर भारत के खिलाफ बड़ी पारी ब्रूक के करियर की 9वी टेस्ट सेंचुरी थी., जो उन्होंने अपने 27वें टेस्ट में बनाया था और हर 3 टेस्ट में एक शतक का औसत रखते हैं. 24 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सिर्फ 44 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. ​​वह टेस्ट क्रिकेट में 2500 रन तक पहुंचने वाले स्ट्राइक रेट के मामले में भी सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 88.84 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 2,832 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की है. सबसे विध्वंसक टेस्ट बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 74.03 है. ऐजबेस्टन में गिल और ब्रूक की बल्लेबाजी देखकर एक बात तो साफ है कि आने वाले दिनों में इन दोनों बल्लेबाजों का वर्ल्ड क्रिकेट में राज देखने को मिलेगा.

homecricket

हैरी ब्रूक्स निकले शुभमन गिल से आगे, बनाए सबसे तेज 2500 रन, पंत को भी पछाड़ा



Source link