10KM रेडियस में आंसू गैस के गोले दाग सकेगा ड्रोन: खंडवा पुलिस को मिला मल्टीपरपज ड्रोन, 8 किलो वजनी सामान उठाएगा, कीमत 15 लाख – Khandwa News

10KM रेडियस में आंसू गैस के गोले दाग सकेगा ड्रोन:  खंडवा पुलिस को मिला मल्टीपरपज ड्रोन, 8 किलो वजनी सामान उठाएगा, कीमत 15 लाख – Khandwa News


पुलिस कंट्रोल रूम पर ड्रोन का ट्रायल किया गया।

खंडवा में मोहर्रम व गुरुपूर्णिमा जैसे त्योहारों में कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक मल्टीपरपज ड्रोन पुलिस को दिया गया है। यह ड्रोन 10 किलोमीटर के रेडियस में उड़ान भरकर फोटो-वीडियो भेजने के साथ आंसू गैस के गो

.

एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान जरूरत पड़ने पर आंसू गैस के सेल भीड़ वाले स्थान पर एक्यूरेसी के साथ छोड़े जा सकते है। बाढ़ व अन्य आपदा के समय 8 किलोग्राम वजन तक की भोजन, पानी, दवाई आदि सामग्री पीड़ितों के पास पहुंचाई जा सकती हैं। इस मल्टीपरपज ड्रोन को ऑपरेट करने के लिए रेडियो इंस्पेक्टर अमित सस्त्या व आरक्षक चंदन ने इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में ट्रेनिंग ली हैं।

ड्रोन किन्हीं परिस्थितियों में यदि आसमान से जमीन पर गिरता है तो उसमें स्टैंड लगे हुए है, उसे नुकसान नहीं होगा।

मल्टीपरपज ड्रोन 13 किलों वजन, कीमत 15 लाख

मल्टीपरपज ड्रोन की कीमत 15 लाख रुपए है। इसका वजन 13 किलोग्राम है। इसमें उच्च क्वालिटी का नाइट विजन कैमरा लगा हुआ है, जिससे इसका उपयोग रात में भी किया जा सकता है। इसमें ऑटो लैंडिंग की व्यवस्था है, जो बैटरी बैकअप कम होने पर ड्रोन स्वयं भेजने वाली जगह पर वापस आ जाएगा। पूर्व में इस ड्रोन का उपयोग जंगल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हो चुका है। इसी ड्राेन के जरिए तय जगह पर आंसू गैस के गोले दागे गए थे।

मोहर्रम की ड्यूटी में 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे

इधर, मोहर्रम पर्व के अवसर पर खंडवा शहर में 7 राजपत्रित अधिकारी सहित कुल 502 पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई गई हैं। 3 जुलाई से 7 जुलाई तक मोहर्रम पर्व पर सवारी व ताजिया भ्रमण, विसर्जन आदि कार्यक्रम के लिए फिक्सपिकेट, जुलूस व्यवस्था, ड्रोन पार्टी, व्योम पार्टी, कॉमपेक्ट प्लाटून, नाका व्यवस्था, मोटर साइकिल पार्टी, चार पहिया पेट्रोलिंग पार्टी ड्यूटी पर रहेंगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link