Last Updated:
Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने आम इंसान के साथ-साथ डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया है. जानें पूरा मामला.
मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा मामला आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल 15 दिनों से एक गाभिन गाय तड़पती रही. जब गौ सेवक गाय को जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज लेकर पहुंचे. तब गाय को देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए.

गाय के नीचे की पसलियां मतलब स्टेनर्म में घाव बना हुआ था. जिसमें से गोबर और एक डंडी बाहर आ रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत ही गाभिन गाय का एक्सरे कराया. जिसके पेट में चम्मच देखकर डॉक्टर के होश उड़ गए.

डॉ. अपरा शाही ने बताया गाय 7 माह की गाभिन थी. जिसके रेटीकुलम से चम्मच बाहर आकर नीचे की पसलियों में अटक गई थी. जिसकी डंडी छेद कर बाहर आ गई थी. इसके तुरंत बाद एक्सरे किया गया.

एक्सरे में पेट के अंदर चम्मच दिखाई दी. इसके बाद गाय को एनिथिसिया दिया गया. जिसमें गाय और भ्रूण को कोई खतरा न हो. काफी घंटे तक चम्मच निकालने का प्रयास किया गया.

लेकिन चम्मच आगे से चौड़ा होने के कारण अटक जा रहा था. जिसके चलते चम्मच को गर्भ में ही अंदर मोड़ने का फैसला लिया गया. ताकि चम्मच को आसानी से बाहर निकाल लिया जाए. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार चम्मच को बाहर निकाल लिया गया.

चम्मच को निकालने के बाद बकायदा घाव को साफ कर बंद भी कर दिया गया. बहरहाल अब गाय पूरी तरह से स्वस्थ है और चल फिर रही है. डॉक्टर ने बताया अक्सर गाय पन्नी, रस्सी कपड़ा इत्यादि वस्तुएं खा लेती है, लेकिन चम्मच खाने जैसी घटनाएं देखने को नहीं मिलती हैं.

बहरहाल सफल ऑपरेशन के दौरान अनुभवी चिकित्सक डॉ अपरा शाही, डॉ रणधीर सिंह डॉ बबीता सिंह, अपूर्वा मिश्रा सहित पीएचडी के स्टूडेंट्स शामिल रहे. सफल ऑपरेशन के लिए यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ मनदीप सिंह और डीन डॉ आरके शर्मा ने टीम को बधाइयां दी.