Last Updated:
टोयोटा फॉर्च्युनर 2009 से भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ, यह 201bhp और 500Nm पावर देती है. अब तक 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.
हाइलाइट्स
- टोयोटा फॉर्च्युनर 2009 से सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल साइज SUV है.
- फॉर्च्युनर का 2.8-लीटर डीजल इंजन 201bhp और 500Nm पावर देता है.
- इंडिया में अब तक फॉर्च्युनर की 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.
इनसे फॉर्च्युनर की टक्कर
Fortuner का ऑनगोइंग मॉडल सबसे शक्तिशाली वर्जन है. वर्तमान में, Fortuner 2.8-लीटर डीजल इंजन (201bhp और 500Nm) के साथ आता है. पुराने मॉडल की तुलना में, इस इंजन में अधिक पावर और टॉर्क है जो SUV के प्रदर्शन को बढ़ाता है. जब Fortuner पहली बार भारत में पेश की गई थी, तब इसके प्रतिद्वंद्वी Mitsubishi Pajero और Ford Endeavour थे. समय के साथ, Mitsubishi ने भारत छोड़ दिया जबकि Endeavour ने Fortuner को कड़ी टक्कर दी.
16 साल में कितनी सेल?
टोयोटा फॉर्च्युनर SUV को पहली बार 2009 में भारत में लॉन्च किया गया था. लॉन्च होते है इंडिया में ये बेहद पॉपुलर हो गई थी. इसके बाद से ही कभी इसकी सेल में कमी नहीं देखने को मिली. अब तक इस की 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. प्रीमियम सेगमेंट की कार के लिए ये बहुत बड़ा नंबर है.
ग्लोबल मार्केट में फॉर्च्युनर की दुश्मन
दूसरी ओर, Fortuner को Mahindra Alturas G4, Chevrolet Trailblazer, Ssangyong Rexton RX7 और अन्य SUVs से मुकाबला करना पड़ा. हालांकि, इनमें से कोई भी प्रतिद्वंद्वी, Endeavour सहित, अब भारत में Fortuner से मुकाबला करने के लिए नहीं है. 2025 में, Fortuner के केवल दो प्रतिद्वंद्वी बचे हैं – MG Gloster और Skoda Kodiaq. ये दोनों SUVs अधिक उपकरण प्रदान करती हैं, लेकिन बिक्री के मामले में कहीं नहीं टिकतीं. यह Fortuner बैज की ताकत को दर्शाता है! एक SUV जिसमें कोई फीचर्स नहीं हैं, ने प्रतिद्वंद्वियों को सेगमेंट से बाहर कर दिया.