7वें नंबर पर आकर जेमी स्मिथ ने खेली ऐतिहासिक पारी, तोड़े कई रिकॉर्ड

7वें नंबर पर आकर जेमी स्मिथ ने खेली ऐतिहासिक पारी, तोड़े कई रिकॉर्ड


Last Updated:

Jamie Smith leaves Alec Stewart : इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में नबाद 184 रन की पारी खेल रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया. इंग्लैंड की तरफ से अब जेमी सबसे बड़ी टेस्ट पारी …और पढ़ें

इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने बर्मिंघम टेस्ट में 184 रन की नाबाद पारी खेल बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने ऐसी पारी खेल डाली जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन जब उन्होंने मैदान पर कदम रखा तो टीम का स्कोर 84 रन पर 5 विकेट था. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और इंग्लैंड पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. ऐसे में आकर जेमी स्मिथ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 184 रन की नाबाद पारी खेल मैच का पासा पलट दिया. इस रिकॉर्ड तोड़ पारी के दौरान उन्होंने 43 साल पुराने कपिल देव के कीर्तिमान को भी ध्वस्त कर दिया.

जेमी स्मिथ ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को अपनी आतिशी पारी से यादगार बना दिया. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 77 रन था और शुरुआती घंटे में ही 2 विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में आ गई. मोहम्मद सिराज ने जो रूट और बेन स्टोक्स का विकेट झटक मेजबान की हालत खराब कर दी. जब भारत फॉलोऑन देने का विचार मन में ला रहा था तब जेमी स्मिथ ने मैदान पर कदम रखा और आकर ऐसी पारी खेली जिसने सबकुछ बदल दिया.



Source link