Last Updated:
Jamie Smith leaves Alec Stewart : इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में नबाद 184 रन की पारी खेल रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया. इंग्लैंड की तरफ से अब जेमी सबसे बड़ी टेस्ट पारी …और पढ़ें
इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने बर्मिंघम टेस्ट में 184 रन की नाबाद पारी खेल बनाया रिकॉर्ड
जेमी स्मिथ ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को अपनी आतिशी पारी से यादगार बना दिया. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 77 रन था और शुरुआती घंटे में ही 2 विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में आ गई. मोहम्मद सिराज ने जो रूट और बेन स्टोक्स का विकेट झटक मेजबान की हालत खराब कर दी. जब भारत फॉलोऑन देने का विचार मन में ला रहा था तब जेमी स्मिथ ने मैदान पर कदम रखा और आकर ऐसी पारी खेली जिसने सबकुछ बदल दिया.
1️⃣8️⃣4️⃣*The highest score by an England wicket keeper in Test history.