How to Check CUET UG 2025 Result: एप्लिकेशन नंबर कैसे रिकवर करे?
अगर आपका एप्लिकेशन नंबर नहीं याद आ रहा हो तो ये सिंपल प्रोसेस फॉलो करें-
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं. ये NTA की ऑफिशियल साइट है, जहां सारी जानकारी मिलेगी.
– होम पेज पर Forgot Application Number लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
– अब थोड़ी सी डिटेल्स भरनी होगी-अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालें.
– Submit बटन दबाएं और थोड़ा इंतजार करें.
– कुछ ही मिनटों में आपका एप्लिकेशन नंबर आपके रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल पर मैसेज या ईमेल के जरिए आ जाएगा.
ये प्रोसेस बहुत आसान है.बस सारी डिटेल्स सही डालना न भूलें.वरना गड़बड़ हो सकती है. अगर ईमेल या मोबाइल नंबर भी भूल गए हो, तो किसी भरोसेमंद दोस्त या परिवार वाले से मदद ले लें जो फॉर्म भरते वक्त साथ था.
CUET Result Password Reset: पासवर्ड रीसेट करने का तरीका
– फिर से cuet.nta.nic.in पर जाएं.
– Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक करें,जो आमतौर पर लॉगिन पेज पर ही मिलेगा.
– अब रिकवरी का एक ऑप्शन चुनें- जैसे सिक्योरिटी क्वेश्चन (जो आपने फॉर्म में सेट किया था) या फिर SMS/ईमेल से आने वाला OTP.
– जो डिटेल्स मांगी जाएं, जैसे एप्लिकेशन नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल, उन्हें सही-सही भरकर अपनी पहचान वेरिफाई करें.
– इसके बाद नया पासवर्ड बनाएं- मजबूत और याद रखने लायक जैसे कोई खास डेट या नाम.
– नया पासवर्ड सेट करने के बाद उसी से लॉगिन कर लें और रिजल्ट चेक कर लें.
पासवर्ड कर लें सेव
रिजल्ट देखने के बाद या काउंसलिंग और एडमिशन के टाइम के लिए नया पासवर्ड और एप्लिकेशन नंबर कहीं सुरक्षित जगह पर नोट कर लें. मोबाइल में सेव करें या कागज पर लिखकर रखें ताकि भविष्य में फिर से दिक्कत न हो. कई बार स्टूडेंट्स जल्दबाजी में ये भूल जाते हैं और बाद में परेशानी होती है, तो सावधानी बरतना जरूरी है.अगर फिर भी प्रॉब्लम है तो NTA की हेल्पलाइन नंबर (जो वेबसाइट पर मिलेगा) पर कॉल कर सकते है या ईमेल कर सकते है,लेकिन सबसे पहले खुद कोशिश करें.