DSP सिराज का बर्मिंघम में चला ‘डंडा’… सपाट पिच पर मारा ‘सिक्सर’

DSP सिराज का बर्मिंघम में चला ‘डंडा’… सपाट पिच पर मारा ‘सिक्सर’


Last Updated:

मोहम्मद सिराज ने भारत को 180 रन की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.सिराज के 6 विकेट हॉल की मदद से भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रन पर रोक दिया. सिराज ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की.उन्होंने लगातार…और पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने पहली बार इंग्लैंड में खोला पंजा.

हाइलाइट्स

  • सिराज ने साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड में 6 विकेट लिए
  • मोहम्मद सिराज ने पहले सेशन में 2 जबकि दूसरे सेशन में 4 विकेट लिए
  • डीएसपी सिराज ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की
नई दिल्ली. मोहम्मद सिराज ने सपाट पिच पर 6 विकेट लेकर कमाल कर दिया.सिराज ने की ये गेंदबाजी लंबे समय तक याद की जाएगी. इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर रोकने में सिराज की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दिन की शुरुआत लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर की. सिराज ने पहले 20000 से ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट को आउट किया उसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स को चलता किया. डीएसपी सिराज ने पहले और आखिरी सेशन में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट लिए.बुमराह ने जो काम पहले टेस्ट में किया था वहीं काम सिराज ने दूसरे टेस्ट में किया.हालांकि बुमराह ने हेडिंग्ले में 5 विकेट लिए थे जबकि सिराज उनसे एक कदम आगे निकल गए.

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की धारदार गेंदबाजी के बूते भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली. सिराज ने साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में 6 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने इससे पहले साउथ अफ्रीका में 6 विकेट हॉल पारी में अपने नाम की थी. इसके अलावा सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में भी 5-5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

इंग्लैंड ने 407 रन बनाए

जेमी स्मिथ के 184 और हैरी ब्रूक के 158 रन के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए. स्मिथ ने 207 गेंदों पर 21 चौके और 4 छक्के लगाए जबकि ब्रुक ने 234 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्का जड़ा. दोनों बल्लेबााजें ने छठे विकेट के लिए 300 प्लस की साझेदारी की. इंग्लैंड की टीम एक समय 84 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ ने रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

DSP सिराज का बर्मिंघम में चला ‘डंडा’… सपाट पिच पर मारा ‘सिक्सर’



Source link